: एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक सड़क हादसा, त्रिनेत्र गणेशजी के दर्शन करने जा रहे छह श्रद्धालुओं की मौत
बेंगाबाद थाना घेराव मामले को लेकर प्राथमिक की दर्ज की गई थी
जानकारी के मुताबिक, अधिवक्ता अवधेश कुमार सिंह के खिलाफ बेंगाबाद थाना घेराव मामले को लेकर प्राथमिक की दर्ज की गई थी. इसी मामले में उनकी गिरफ्तारी हुई है.फिलहाल पुलिस अवधेश कुमार सिंह को गिरफ्तार कर अपने साथ थाना ले गई है. बता दें कि गांडेय सीट पर उपचुनाव 20 मई को होना है. इसे भी पढ़ें -झारखंड">https://lagatar.in/report-card-of-jharkhand-mps-geeta-koda-took-part-in-debate-only-14-times-and-vijay-hansda-15-times/">झारखंडके सांसदों का रिपोर्ट कार्डः गीता कोड़ा सिर्फ 14 और विजय हांसदा 15 बार डिबेट में लिया हिस्सा